अखिलेश्वर पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। राजद गठबंधन के बिहार बंद के आह्वाहन पर प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित महेंद्र मिश्र चौक पर राजद गठबंधन के नेताओं ने चौक के चारों तरफ से अवरोधक खड़ा कर जाम कर दिया। जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। दोपहर बाद भाकपा नेता नागेंद्र राय के नेतृत्व में दर्जनों भाकपा व राजद व अन्य कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महेन्द्र मिश्र चौक पर पहुंचकर सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। इससे आवागमन कुछ घंटों के लिए बाधित हो गया। बंद से स्कूली गाड़ियों तथा मरीजों की गाड़ियों को मुक्त रखा गया था। मौके पर सीपीआई के अंचल सचिव पप्पू सिंह कुशवाहा, नागेंद्र राय ,राजेश राय ,बृज किशोर राय राजद के युवा प्रखंड अध्यक्ष बब्लू यादव जहूर मियां जगलाल राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी