संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। अंचल क्षेत्र के सतुआ बिनटोली में शुक्रवार को आगलगी की घटना में आठ फुसनुमा और करकटनुमा घर जलकर मलवे में तब्दील हो गई। आगलगी की घटना के स्पष्ठ कारणों का पता नही चल सका है। बताया जाता है कि इस घटना में स्थानीय राजकुमार साह, बिकाऊ साह, जयकिशोर बिन,फौजदार बिन,कन्हैया बिन सहित आठ लोगों के घर मे रखे अन्न-वस्त्र सहित सभी सामग्री जलकर ख़ाक हो गई। जिससे पीड़ित परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गई है। वही आसियान जलने से तेज पछुआ हवा और धूप के बीच पीड़ित परिवार को खुले में रहने को विवश होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगो ने बताया कि पहले एक घर मे आग की लपटे निकली जिसके बाद देखते ही देखते आग ने आठ घरों को अपने आगोश में ले लिया।हालांकि इस बीच बनियापुर थाने से दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुँच आग को बुझाने में लग गई और अंततः ग्रामीणों और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। वरना बड़ी घटना हो सकती थी।क्योंकि उस टोले में पचास से अधिक घर है। जिनमे से ज्यादातर घर अर्ध पक्का ही है। घटना की सूचना पर पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साह ने पहुँच पीड़ित परिवार का जायजा लिया।साथ ही सभी प्रभावित परिवारों को फौरी तौर पर 25-25 किलोग्राम आटा और एक-एक तिरपाल उपलब्ध कराया।साथ ही प्रशासन से भी उचित मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की गई।घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम भी घटना स्थल पर पहुँच मामले की जांच की और प्रवधान के मुताबिक मिलने वाली अग्नि सहाय योजना की राशि उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा