पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के पदमौल बहृम स्थान के प्रांगण में विधिवत 24 घंटे के अखंड अष्टयाम के लिए परिसर से भव्य कलशयात्रा निकली जो गांव से होकर घोघाड़ी नदी घाट से जलबोझी कर ब्रह्म बाबा परिसर पहुचा जिसमें सैकड़ों पीला वस्त्र धारण किए महिलाओं ने भाग लिया।गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। जहां आचार्य के द्वारा विधिवत मंत्रोचारण कर जल बोझी का कार्यक्रम पूरा कराया गया कलश में भरकर मंदिर परिसर में लाकर 24 घंटे की अखंड अष्टयाम की शुरुआत की गई। जो शनिवार की शाम में विधिवत् पूजा अर्चना कर हवन पूजन कर समाप्त होगी। मौके पर पूजा-अर्चना पर रंजीत राय, पत्नी प्रमिला देवी ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद अखंड अष्टयाम की शुरुआत करायी। वही जल बोझी में पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह, अकबर अली, पैक्स अध्यक्ष संजय साह मौजूद रहे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण