पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बिहार विधानसभा में सरकार के विपक्ष में विधायकों की पिटाई समेत किसानों के मुद्दे पर बुलाए गए बिहार बंद का व्यापक असर बाजार क्षेत्र समेत एस एच-73 और 90 पर घंटों देखने को मिला। सुबह से ट्रैफिक पर इसका कोई असर नहीं था लेकिन दस बजते बजते महावीर चौक बस स्टैंड पर बंद समर्थक पहुंचने लगे और आवागमन को पूरी तरह से ठप्प कर दिया।बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बिल को लेकर विधानसभा में हो-हंगामे के बाद सदन में घुसकर पुलिसकर्मियों के विपक्षी विधायकों के साथ मारपीट की घटना को लेकर महागठबंधन के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज बिहार बंद का आह्वान किया था जिसको लेकर मशरक प्रखंड के राजद कार्यकर्ता प्रखंड राजद अध्यक्ष की अगुवाई में बिहार बंद को लेकर समर्थक के साथ सड़को पर उतर गए हैं। बंद समर्थकों ने सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया गया है, जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। नीतीश कुमार के खिलाफ राजद के कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी भी करते रहें। नारेबाजी के बीच बिहार सरकार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष, पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह,उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी