खुद किया मरीज की जांच, गंभीर स्थिति को देखते हुए किया गया पीएमसीएच रेफर
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मकेर (सारण)। जिले के गरखा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक महिला के घायल होने के कारण सदर अस्पताल पहुंचने की सूचना पाकर शनिवार की देर रात को सिविल सर्जन डॉ जे पी सुकुमार स्वयं आपातकालीन कक्ष पहुंचे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों तथा उपाधीक्षक महिला की स्थिति का जायजा लिया। हृदय रोग की शिकार महिला के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सिविल सर्जन ने खुद स्वास्थ्य परीक्षण किए। प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्होंने एंबुलेंस का मेडिकल टीम के साथ पीएमसीएच पटना भेजे जाने की व्यवस्था कराई। बताया जाता है कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी 68 वर्षीय प्रभावती देवी हृदय रोग की बीमारी से ग्रसित है। बीमार महिला को इलाज के लिए पटना ले जाया गया था और पटना से वापस लौटने के क्रम में गरखा के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा