राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर थानांतर्गत हरपुर के टोला गांव बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जबकि दोनों पक्षों से चले लाठी- डंडे में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हैं। घटना बीती देर रात्रि की बताई जा रही है. मृतक जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर के टोला निवासी उतिम साह का 42 वर्षीय पुत्र शिवबचन साह बताया गया है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है। हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। वही बनियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां इंक्वेस्ट तैयार किए जाने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी। इस मामले में मृतक के पुत्र भीम कुमार द्वारा बताया गया कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा उसके पिता की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या की गई है। बताया जाता है कि बीती देर शाम होली के दौरान बच्चों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसको लेकर दोनों पक्षों से दर्जनों लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए और उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें जहां एक व्यक्ति की मौत है गई वही आधा दर्जन लोग घायल हैं। जिनका उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है। वही तीन लोग हिरासत में भी लिया गए हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी