राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। ओपी थाना क्षेत्र के रामाचौरा पुल के समीप शनिवार की देर संध्या पहले से घात लगाए बैठे पांच अपराधियों ने लोहा व्यवसाई से डेढ़ लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए पकड़े गए एक अपराधी ऋषि कुमार बताये हुए निशानदेही पर छापेमारी कर दो और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।उक्त अपराधी खैरा थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर गाँव निवासी ओरंगजेब उर्फ गुड्डू,तथा जलालपुर थाना क्षेत्र के सकड्डी गाँव निवासी आकाश कुमार बताया जाता है।वहीं जिस बाइक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है वो पुलिस की माने तो चोरी की बाइक है।बताते चले की उक्त घटना शनिवार की देर संध्या हुई थी जिसमे लोहा व्यवसाई बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा गाँव निवासी बृजकिशोर सिंह अपनी लोहा की दुकान बंद कर छपरा जा रहे थे तभी पहले से रेकी कर घात लगाए अपराधी घटना को अंजाम देकर अन्य अपराधी अपनी बाइक से फरार हो गए जबकि एक अपराधी व्यवसाई के हाथ लग गया जिसमे व्यवसाई अपनी जान की परवाह न करते हुए अपराधी से उलझ गए।नगरा गस्ती वाहन पहुचते ही पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया तथा 24 घँटे के अंदर दो और अपराधी को गिरफ्तार कर सफलता हासिल कर आगे की करवाई में जुट गए।वहीं इस सबंध में ओपीध्यक्ष पन्नालाल यादव ने बताया की दोनों पकड़े गए अपराधी के पास से लूट के 25 हजार रुपये नकद व झोला बरामद किया गया है।अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।बचे अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी