अखिलेश्वर पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। अपना क्रम आने पर कोविड-19 का वैक्सीन जरूर लें। इसको लेने के लिए जागरूक रहना जरूरी है। उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने माधोपुर पंचायत के माधोपुर ग्राम में ब्रह्म बाबा के पास टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करते वक्त कही। उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिक, रिसर्चकर्ता व चिकित्सक बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने समय से पहले भारतीय घरेलू वैक्सीन बनाने का काम किया है। दुनिया ने कोरोना दिया और भारत दवा बना कर के दुनिया को बचाने का काम कर रहा है। आज भारतीय वैक्सीन की डिमांड पूरे विश्व में बढ़ गई है। भारत 100 से अधिक देशों में वैक्सीन का निर्यात कर रहा है। बड़े-बड़े देशों में जहां उनके वैक्सीन बन गए हैं लेकिन वहां के बड़े-बड़े लोग भारतीय वैक्सीन पर ज्यादा विश्वास कर रहे हैं और वैक्सीन ले रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है। भारत पहले विश्व गुरु था और आज विश्व गुरु के रास्ते पर आगे बढ़ चला है। उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव के समय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा अन्य ने घोषणा की थी कि बिहार में फ्री में लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा। आज उसी को पूरा करने के लिए बिहार सरकार और केंद्र सरकार सरकार वचनबद्ध है। सरकार जो कहती है वह करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, जिलाधिकारी को बधाई दी है और कहा कि सारण जिले में 62 कैंप लगाए गए हैं जहां पर कर्मियों की तैनाती कर टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना के समय में देश में जांच के केंद्र बहुत कम थे। आज हजारों की तादाद में केंद्र खुल गए हैं। बिहार में पहले एनएमसीएच में जांच होती थी। आज यह सुविधा हर जिला व हर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन को हाथ में लेकर कोरोना पर विजय पाया है। 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लेनी है वैसे लोग क्रम आने पर जरूर वैक्सीन लें यह सुरक्षित है। उन्होने प्रधानमंत्री जी को विशेष तौर पर बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश वैश्विक महामारी मे दुनिया को बचाने का काम कर रहा है। कोरोना के समय में प्रधानमंत्री जी ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम किए। उनका नारा था जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। दवा बन गई तो उन्होंने नारा दिया, दवाई भी और कड़ाई भी। आज हर भारतीय को गर्व है। आज भारत के वैज्ञानिकों ने भारत को गौरवान्वित करने का काम किया है।
वही कार्यक्रम में बोलते हुए सिविल सर्जन जनार्दन प्रसाद ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों के लगन और मेहनत से टीका का अनुसंधान पूरा किया गया है उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री को विशेष तौर पर बधाई दी। उन्होने लोगों से अपील की कि अभी ढिलाई ना बरतें। अभी बीमारी पूरी तरह गई नहीं है। इसका विकराल रूप लेने का डर सभी को है। सभी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तथा मास्क लगाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र ही दो एमबीबीएस चिकित्सको की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां से दूसरे जगह प्रतिनियुक्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी गई है। कार्यक्रम में बोलते हुए प्रोफेसर राजेश्वर कुंवर ने कहा कि कोरोना का वैक्सीन काफी सुरक्षित है। इसे लेना काफी आसान है। पहले हमें याद है कि चेचक या अन्य टीका लेने में काफी परेशानी होती थी। आज देश के वैज्ञानिकों ने इस क्षेत्र में काफी उन्नति की है जिसके कारण आज टीका लेना बहुत आसान हो गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सभी कोरोना वैक्सीन अवश्य ले। यह काफी सुरक्षित है। कार्यक्रम का संचालन माधोपुर पंचायत के मुखिया राजेश मिश्रा ने किया। मौके पर उमेश तिवारी, प्रमोद सिग्रीवाल, मनोज मिश्रा, अनिल सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुबोध दूबे, नीतीश पांडेय, पंकज सिंह अधिवक्ता राजेंद्र कुंवर सहित कई अन्य भी थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा