राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में होली की शाम मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।पहला मामला थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव में दो पड़ोसी द्वारा मारपीट में तीन लोग घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान डुमरसन गांव निवासी बनारस महतो के 24 वर्षीय पुत्र मनोज महतो,14 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार और डेढू महतो के 30 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार महतो के रूप में हुई। मामले में घायल प्रमोद कुमार ने बताया कि पड़ोसी द्वारा शराब के नशें में मारपीट की जाने लगी उसी में बचाव के दौरान मारपीट में घायल हो गए। वही दुसरे मामले में नवादा गांव में पहले से चले आ रहे जमीनी विवाद में बच्चों के झगड़े का विवाद में जमकर मारपीट में एक पक्ष से हरेंद्र साह की 36 वर्षीय पत्नी मंजू देवी और एक पक्ष से श्री राम साह की 45 वर्षीय पत्नी सुगानति देवी, जगदीश साह की 45 वर्षीय गीता देवी, शिवनाथ साह के 50 वर्षीय पुत्र जगदीश साह घायल हो गए ।वही तीसरे मामले में बंगरा पंचायत के हंसाफीर गांव निवासी रंजू देवी पति संजय राय ने थाना पुलिस को आवेदन दिया जिसमें उसने बताया कि उसके दरवाजे पर विजय राय,मोहर राय बैठकर शराब पी रहें थें जिस पर रोकने पर मारपीट कर घायल कर दिया गया और गले से मंगलसूत्र और 5000 रूपये छीन ली गयी। तीनो मामलों में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा