राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। पहले प्रेम किया, फिर कोर्ट में जाकर शादी रचाई। इसके बाद दहेज की मांग करने लगा। फिर मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। मामला स्थानीय थाने के सरनाथ चक गांव का है। इस सम्बंध में पीड़िता प्रियंका देवी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में उसने कहा है कि वह हरियाणा की रहने वाली है। सरनाथ चक के रौशन कुमार ने उसके साथ कोर्ट में शादी रचाई। उससे दो बच्ची भी है। शादी के तीन साल बाद से पति ने दहेज में पांच लाख रुपए की मांग शुरू कर दी और इसको लेकर प्रताड़ित करने लगा। जब उसने कहा कि मेरे माता पिता हरियाणा के है। मैं इतने रुपए कहां से दिलवा सकती हूं। इस पर पति ने उस पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका पति कभी भी उसकी जान ले सकता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा