राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में दहेज लोभी ससुरालियों द्वारा एक नवविवाहिता की जिंदा जलाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मृतिका मनीषा कुमारी के पिता व तरैया थाना क्षेत्र के भटगई गांव निवासी ललन सिंह द्वारा रसूलपुर थाने में मृतका के पति के अलावा सास-ससूर व देवर समेत चार नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। उधर मामले की जानकारी पाकर मौके पहुंची रसूलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मृतिका के पिता ललन सिंह ने दिसंबर 2020 में अपनी पुत्री मनीषा की शादी रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी वासुदेव सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालियों द्वारा मोटरसाइकिल व नकदी की दहेज में अतिरिक्त मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसे पूरी नहीं की जाने पर नवविवाहिता को जिंदा जलाकर मार डाला गया। वहीं वारदात के बाद गांव में चर्चाएं जारी हैं। हालांकि नवादा गांव के आरोपियों ने आरोप को निराधार बताते हुए पारिवारिक विवाद में विवाहिता द्वारा खुद ही अपने शरीर में आग लगाने का आरोप लगाया है। बहरहाल, मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा