पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के हंसाफीर गांव के वार्ड-4 में घर की छत पर बंदरों ने मां बेटे को काट लिया जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गया। घायल दोनों मां बेटे को स्थानीय समाजसेवी शिव कुमार राय ने मुखिया प्रत्याशी चन्द्रशेखर सिंह की मदद से इलाज के लिए पीएचसी मशरक में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। मौके पर मुखिया प्रत्याशी चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि मां बेटा घर में थें तभी अचानक बंदरों की एक टोली आई। इन बंदरों ने हमला कर दिया।। बंदरों ने बच्चे पर हमला कर काट लिया जिससे बच्चा चिल्लाने लगा। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर बचाने गयी मां को भी बंदरों ने काट लिया स्थानीय लोग घरों से बाहर निकले और किसी तरह बंदरों को वहां से भगाकर दोनों को छुड़वाया। पीएचसी में दोनों का इलाज कर एंटी रेबीज की सूई दिलवाया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा