सामाजिक दूरी बनाते हुए स्काउट- गाइड सारण ने दलित बस्ती में जरुरतमंदो के बीच बांटा मास्क और सूखा राशन
छपरा (सारण)- गुरुवार को भारत स्काउट और गाइड सारण के ओपन इकाई डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप सारण ने कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लॉक डाउन लागू किए जाने से भुखमरी के शिकार कामता सखी मठ, उत्तरी दहियावां टोला पानी टंकी, दलित बस्ती दहियावा टोला सारण एकडेमी ढाला के समीप के 51 जरूरतमंद परिवारों के बीच घर घर जा कर सूखा राशन (चावल,आटा और आलू तथा अन्य किराना सामग्री)का राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा कोविड 19 के तहत लागू लॉक डाउन में जीरो हंगर(कोई भूख न रहे) के तहत वितरण किया।तथा मास्क के साथ साथ सभी लोगो को कोरोना जागरूकता पंपलेट का वितरण करते हुए उन्हें जागरूक भी किया।
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज ने कहा कि वैश्विक महामारी की इस दौर में समाज के वंचित तबके की सहायता करना सभी का दायित्व है। स्काउट एंड गाइड संगठन ने अपने बलबूते पर वैसे लोगों को चिन्हित कर सहायता करने का निर्णय लिया है,जो प्रतिदिन कमा कर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।लेकिन लॉक डाउन के कारण उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।साथ ही साथ अमन राज ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंने के अलावे बार – बार हाथ को साबुन से धोने,नाक,कान और आंख को बिना वजह न छुने की अपील की।
वही सारण एकेडमी के शिक्षक प्रबोध कुमार त्रिपाठी ने बच्चो की कार्य की सराहना करते हुए कहा कि स्काउट गाइड संग़ठन पूरे भारत मे कोरोना से लड़ने के लिए इस तरह का कार्यक्रम कर रहा है।जो काफी सराहनीय है। इन सभी जरूरतमंद परिवारों का चयन समाजसेवी संजीव कुमार चौधरी,जयप्रकाश वर्मा और मनीष कुमार मणी ने स्थानीय स्तर से गहन जाँच पड़ताल करके की थी।
यह कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के सीनियर स्काउट अमन सिंह के नेतृत्व में हुआ।कार्यक्रम के सफल बनाने में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राज्य पुरस्कार स्काउट सुमित कुमार सिंह,रिंकू कुमार साह,भुवनेश्वर कुमार,रौशन बैठा तथा रजत कुमार लियो क्लब से अली अहमद,हिन्दू जागरण मंच से अनुज बंजरंगी ने भाग लिया। वितरण के दौड़ान सामाजिक दूरी बनाने में रेलवे सुरक्षा बल छपरा कचहरी थाना अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय अपने दल बल के साथ सहयोग किये तथा साथ साथ डॉक्टर पार्थसारथी गौतम ने भी लोगो को जागरूक किया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव