संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओ की बैठक हुई। जिसमे पार्टी स्तर पर चार दिन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष को कराए गए दो दिवसीय प्रशिक्षण को लेकर बिस्तृत चर्चा की गई। साथ ही सभी पंचायतों में बूथ कमिटी के अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष को मजबूती प्रदान कर जनता की समस्याओं के त्वरित निष्पादन पर बल दिया गया। वही हर पंचायत में संगठनात्मक ढांचा को मजबूत करने के लिये रणनीति तैयार की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड कमिटी के सदस्यों के बीच कार्यभार संभालने की भी जिम्मेवारी सौंपी गई। जिसमें प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह पटेल को स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक विभाग, मोहन प्रसाद को संगठन का प्रभार एवं प्रखंड तथा पंचायतों की देखरेख ,त्रिभुवन साह को आंगनबाड़ी केंद्रों की देखरेख, ओमप्रकाश राय को आवास योजना एवं मनरेगा कार्यो की देखरेख तथा राजेश कुमार रावत को कृषि कार्य तथा प्रखंड स्तरीय कार्यो में सहयोग की जिम्मेवारी सौंपी गई। बैठक की अध्यक्षता शिवनारायण सिंह पटेल ने किया। मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष मोहन प्रसाद, त्रिभुवन साह, ओमप्रकाश राय, अच्छेलाल राम, अरुण गिरी, सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी