संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। मनिकपुरा पंचायत के सोहई गाजन स्थित हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर भब्य कलशयात्रा निकाल जलभरी की गई। कलशयात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हो सोहई बाजार होते हुए हरपुर हनुमान मंदिर स्थित जलाशय पहुँची। जहाँ आचार्यो की देखरेख में जलभरी कार्यक्रम संपन्न की गई। जलभरी कार्यक्रम में कुंवारी कन्याओं के अलावे सैकड़ो की संख्या में पुरुष- महिला श्रद्धालु शामिल हुए। जहाँ अलग-अलग परिधान में शामिल भक्तगण एवं हाथी-घोड़े तथा बैंड बाजे आकर्षण के केंद्र रहे।इस दौरान जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजयमान रहा। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर परिसर में बुधवार से नव दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया है। जहाँ कथा श्रवण के लिये पहुँचने वाले श्रद्धालु भक्तों के बैठने के लिये माकूल व्यवस्था की गई है। साथ ही साफ-सफाई के साथ-साथ लाइट साउंड की भी मुक्कमल व्यवस्था है। इधर रामकथा के आयोजन से मंदिर परिसर सहित आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह, लड्डू सिंह, पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जमादार सिंह, राकेश सिंह, शेषनाथ सिंह, सुमंत सिंह, चंदन सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण