संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बगैर कनेक्शन लिये बिजली का उपभोग करने वाले लोगों पर बिधुत विभाग की पैनी नजर है। जिसकों लेकर विभागीय स्तर पर छापेमारी दल का गठन कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बिधुत आपूर्ति प्रशाखा बनियापुर 01 के जेई पवन कुमार द्वारा बनियापुर थाने में आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है।जिसमे बिधुत ऊर्जा चोरी करने के मामले में मुख्य बाजार बनियापुर स्थित कपड़ा दुकानदार पर 55 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया है।दर्ज प्राथमिकी में जेई ने बताया है कि सहायक बिधुत अभियंता दुर्गानंद झा एवं स्थानीय मानवबल की उपस्थिति में बनियापुर बाजार स्थित एक कपड़ा दुकान के संचालक श्रीराम रस्तोगी से बिधुत विपत्र की मांग की गई तो इनके द्वारा विधुत विभाग से संबंधित किसी भी तरह का कागजात प्रस्तुत नही किया गया,न ही इनके परिसर में बिधुत विभाग का मीटर स्थापित था।जिससे स्पष्ठ हो रहा था कि इनके द्वारा बिधुत ऊर्जा की चोरी की जा रही है।जिससे एनबीपीडीसीएल को 55 हजार रुपये की राजस्व क्षति की बात बताई गई है।दिए आवेदन में बिधुत अधिनियम की धारा के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर उक्त दुकानदार पर आवश्यक करवाई की बात कही गई है।एसडीओ गौरव कुमार ने बताया कि चोरी-छिपे बिजली जलाने वाले लोगों पर विभाग की पैनी नजर है।
बनियापुर(सारण)।मनिकपुरा पंचायत के सोहई गाजन स्थित हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर भब्य कलशयात्रा निकाल जलभरी की गई।कलशयात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हो सोहई बाजार होते हुए हरपुर हनुमान मंदिर स्थित जलाशय पहुँची।जहाँ आचार्यो की देखरेख में जलभरी कार्यक्रम संपन्न की गई।जलभरी कार्यक्रम में कुंवारी कन्याओं के अलावे सैकड़ो की संख्या में पुरुष-महिला श्रद्धालु शामिल हुए। जहाँ अलग-अलग परिधान में शामिल भक्तगण एवं हाथी-घोड़े तथा बैंड बाजे आकर्षण के केंद्र रहे। इस दौरान जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजयमान रहा।पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर परिसर में बुधवार से नव दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया है। जहाँ कथा श्रवण के लिये पहुँचने वाले श्रद्धालु भक्तों के बैठने के लिये माकूल व्यवस्था की गई है।साथ ही साफ-सफाई के साथ-साथ लाइट साउंड की भी मुक्कमल व्यवस्था है। इधर रामकथा के आयोजन से मंदिर परिसर सहित आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह, लड्डू सिंह, पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जमादार सिंह, राकेश सिंह, शेषनाथ सिंह, सुमंत सिंह, चंदन सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा