राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। मेलोड्रामा वेलफेयर सोसाइटी, नई दिल्ली द्वारा गीता सुख फाउंडेशन द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा केंद्र रेलवे कॉलोनी छपरा के सभागार में को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ाने उद्देश्य से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। इन गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोरोना महामारी के दौरान होली खेलने में बरती जाने वाली सावधानियों पर भी चर्चा की गई। छात्रों को कोरोना के खरते से बचाव के विषय में जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र भास्कर के स्वागत से हुई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गीता सुख फाउंडेशन के संथापक आदित्य कुमार ने संस्था के उद्देश्यों और कार्यों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष राजा पांडेय और मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
बात दें कि मेलोड्रामा वेलफेयर सोसायटी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आम लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है। गीता सुख फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य कुमार व मेलोड्रामा के बिहार प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए हम लोगों ने बच्चों के बीच में कार्यक्रम का आयोजन किया। होली में यदि सावधानी नहीं बरती गई तो यह महामारी और भी विकराल रूप ले सकती है इसलिए छात्रों को जागरूक करने के लिए हमलोगों ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे इस प्रयास से समाज में जागरूकता बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्रजभूषण सिंह, कोषाध्यक्ष रवि कुमार, संरक्षक बिपिन कुमार और राजू कुमार प्रसाद ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर नितेश सिंह,नेहा कुमारी, रवि रंजन, सोनू खान, मनीष कुमार सहित गीता सुख फाउंडेशन के सदस्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा