पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। 19वीं सारण जिला सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप के सुपर लीग के मुकाबले मसरख में 3 अप्रैल से आयोजित किए जाएंगे मुकाबला, उक्त चैंपियनशिप में छपरा रिविलगंज माझी सेंट जोसेफ एकेडमी सोनपुर नयागांव मसरख एवं इसुआपुर की टीमें भाग लेंगे। चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए अमरेंद्र सिंह को आयोजन अध्यक्ष, कुमार कौशलेंद्र को आयोजन सचिव एवं पंकज कश्यप को संयोजक बनाया गया है। उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक दल का नेतृत्व सभापति बैठा करेंगे एवं राकेश सिंह सुशील सिंह चयनकर्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। आयोजन सचिव कुमार कौशलेंद्र ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां की जा चुकी है। मैच दिन और रात्रि में खेले जाएंगे,इसको लेकर स्थानीय खेल प्रेमी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जिला चैंपियनशिप में ही सब जूनियर वर्ग के बालक बालिका का चयन भी कर लिया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी