- परियोजना प्रबंधक ने आरोप को बताया मनगढंत एवं बेबुनियाद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड में कार्यरत जीविका महिला कर्मी द्वारा जीविका परियोजना प्रबंधक पर दुर्व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में जीविका महिला कर्मी रितु कुमारी ने तरैया थाने में एक शिकायत प्रतिवेदन दी है। जिसमें कहा गया है कि जीविका कर्मियों के मासिक मीटिंग में बैठी हुई थी। उसी समय प्रखंड परियोजना प्रबंधक संदीप कुमार सिंह मेरे उपस्थिति पंजी को अनुपस्थित कर दिए। जब मैं उनसे पूछे कि मेरे उपस्थिति को अनुपस्थित क्यों किए हैं। इसी बात पर मुझसे गाली गलौज से बात करने लगे तथा बोले कि मेरा मर्जी मैं कुछ भी कर सकता हूँ। जब मैं गाली-गलौज का विरोध की तो मीटिंग में उपस्थित कर्मियों के सामने ही मुझे मारने पर उतारू हो गए। पूर्व में भी इन्होंने मेरे साथ बदतमीजी और अभद्रव्यवहार किया हैं। जिसकी शिकायत मैंने तरैया थाने में की थी, परंतु परियोजना प्रबंधक संदीप कुमार सिंह द्वारा मुझसे माफी मांगने एवं दुबारा ऐसा नहीं करने की बात कही गई थी। इधर फिर कुछ दिनों से यह मेरे साथ बदतमीजी एवं अभद्रव्यवहार कर रहे हैं। मैं अकेली रहकर तरैया में नौकरी करती हूं। प्रबंधक द्वारा मुझे मारने एवं नौकरी छोड़ने की धमकी दी जाता है। वही इस संबंध में पूछने पर परियोजना प्रबंधक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा लॉक डाउन अवधि में कर्मियों के टीए के भुगतान पर रोक लगाया गया है। जीविका महिला कर्मी द्वारा गलत पेमेंट स्लिप बनाकर भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा था। इंकार करने पर आरोप लगाया जा रहा है, जो बेबुनियाद एवं मनगढंत है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा