राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (रुचि सिंह सेंगर)। अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) द्वारा आयोजित स्वर्ण जयन्ती होली मिलन समारोह में सारण जिले के एकमा प्रखंड के माधोपुर गां निवासी व लोक गायक रामेश्वर गोप सहित उनकी टीम को सम्मानित किया गया। यह सम्मान गायक श्री गोप को भोजपुरी के पारंपरिक लोक गायन में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। वार्षिक होली मिलन समारोह में गायक गोप को बंगीय भोजपुरी समाज के अध्यक्ष व साहित्यकार अवधेश मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर पुरस्कृत करते हुए कहा कि भोजपुरी के लोक गीतों में हमारी भोजपुरिया संस्कृति समाहित है। इसलिए इसे बढ़ावा मिलना चाहिए।
इस अवसर गायक गोप और उनकी टीम ने होली के विभिन्न पारम्परिक विधाओं में लोक गीतों की प्रस्तुति दुर्गापुर के राजेन्द्र भवन और नर्मदेश्वर शिव-शक्ति धाम में की। गायन टीम में शामिल ढोलक पर द्वारिका यादव, बेंजू पर अनिल कुमार, सह गायन के लिए धनंजय धमाल व राजेश यादव को भी संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर परिषद के अध्यक्ष राजीव कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, महामंत्री अजब नारायण सिंह, परिषद के संरक्षक शंभूनाथ सिंह, अनोज भारती, शिवसागर उपाध्याय, धर्मेंद्र यादव, उपेन्द्र नाथ मिश्र, श्याम मंडल, रवीन्द्र साह, महेन्द्र राय, कमलेश तिवारी, नारायण राजभर, राजू सिंह, शशि सिंह, अनिरुद्ध सिंह, दिनेश चन्द्र द्विवेदी, जय शंकर सिंह, अजय चौबे, रमन उपाध्याय, रामअशन सिंह, अशोक पांडेय, शास्त्री जी, सूरज यादव, नंदकिशोर यादव आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा