राष्ट्रनाक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। सारण जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से ठीक दस बजे वीडियोकॉफेंसिंग कर टीकाकरण के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि सदर प्रखंड छपरा में कल के लक्ष्य के विरुद्ध 150 प्रतिशत, मकेर में 125 प्रतिशत, दरियापुर में 119 प्रतिशत और माँझी प्रखंड में 104 प्रतिशत की उपलब्धि अर्जित की गयी जबकी जिला का संपूर्ण औसत 75 प्रतिषत रहा। जिलाधिकारी ने इन चारों प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित टीकाकरण कार्य में लगे हुए सभी कर्मीगण एवं पदाधिकारी के कार्यों की सराहना की और आज के लिए इनको दो सौ प्रतिषत उपलब्धि हॉसिल करने का लक्ष्य दिया गया। कल के टीकाकरण में इसुआपुर, रिविलगंज और परसा प्रखंड में अपेक्षाकृत कम टीकाकरण हुआ जिसपर जिलाधिकारी ने यहाँ पर जरुरी कदम उठाने का निदेष दिया। वीडियोकॉफेंसिंग में सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को आष्वस्थ किया कि टीकाकरण का कार्य आज से सभी जगह रफ्तार पकड़ लेगा और लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि अगर जरुरी हो तो सेशन स्थल को बढ़ा लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि कल मुख्यालय स्तर से स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की संयुक्त वीडियोकॉफेंसिंग में भी विधालय शिक्षा समिति के सदस्यों के साथ-साथ शिक्षकों को भी टीकाकरण के लिए लाभुक वर्ग को जागरुक करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 45 वर्ष से अधिक के लोगों को टीकाकरण करा लेने के लिए जागरुक करने के अभियान में विधालय शिक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर उनसे सहयोग लेने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने वीडियोकॉफेंसिंग में ही प्रखंडों में उपस्थिति की जानकारी ली। परसा प्रखंड के बीसीओ सूर्यकांत के दो दिनों की अनुपस्थिति पर उनका दो दिन का वेतन स्थगित कर दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि टीकाकरण कार्य को गंभीरता से लिया जाय। इसके लिए कोई बहाना नहीं चलेगा। किसी भी तरह की शिथिलता पर कड़ी कार्रवाई निश्चित है। वीडियोकॉफेंसिंग में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं डीपीएम स्वास्थ्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा