राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से सभी अंचलाधिकारी, सीडीपीओ और पीओ (मनरेगा) के साथ वीडियोकॉफेंसिंग कर प्रखंडवार भवनहीन आँगनबाड़ी केन्द्रों के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी और प्रत्येक प्रखंड में चालिस से पचास आँगनबाड़ी केन्द्रों के भवन का निर्माण मनरेगा मद से इस माह शुरु कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला में जितने आँगनबाड़ी केन्द्र ऐसे हैं जिनका अपना भवन नही है उसकी प्रखंडवार सूची सभी अंचलाधिकारी और पीओ मनरेगा को उपलब्ध करा दिया जाय। सूची के अनुसार जहाँ भूमि अभी तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है वहाँ के लिए भूमि की खोज संबंधित पंचायत रोजगार सेवक और आँगनबाड़ी सेविका संयुक्त रुप से पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर करेंगे तथा इसकी जानकारी पीओ मननेगा को देंगे। पीओ मनरेगा अंचलाधिकारी से बात कर इसका एनओसी प्राप्त करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि महादलित टोले से संबंधित आँगनबाड़ी केन्द्र उस टोला के पास हीं बनना चाहिए। जबकी अन्य आँगनबाड़ी केन्द्र भवन उसके पोषक क्षेत्र में हीं बनाया जाय। इससे बच्चों को दिन का खाना खिलाने एवं टीकाकरण के अभियान में सुविधा रहती है। वीडियोकॉफेंसिंग में उपस्थित उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि पूर्व के माह में प्रत्येक प्रखंड में पाँच-पाँच सहित कुल 100 आॅगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भवन बनाने का कार्य मनरेगा के माध्यम से कराने का निदेष दिया गया था जिसमें लगभग 45 पूर्ण करा लिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शेष बचे सभी भवन को इस माह तक पूर्ण करा लिया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि चार दिनों के बाद पुनः दिये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और प्रगति नहीं दिखने पर जहाँ भी षिथिलता पायी जाएगी वहाँ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आँगनबाड़ी भवन का मॉडल स्टीमेट प्राप्त है इसलिए कार्य में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी पीआरएस को कार्य में लगाया जाय और पीओ प्रतिदिन समीक्षा करें। जहाँ भी कार्य चल रहा है उसका प्रतिदिन का फोटो वाट्सऐप ग्रुप में डाला जाय। वीडियोकॉफेंसिंग में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त श्री अमित कुमार भी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा