राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मकेर (सारण)। तनुजा जिला टापरों में शुमार – कहते हैं, ” प्रतिभा किसी स्थान या या व्यक्ति विशेष की मोहताज नहीं होती है ” , यह उक्ति सबसे सटीक बैठती है अमनौर निवासी श्री ब्रजकिशोर तिवारी जी की पोती तनुजा कुमारी पर जिसने इंटर कामर्स की परीक्षा में पूरे जिले में पंचम स्थान प्राप्त किया है। वह बचपन से हीं एक मेधावी छात्रा रही है। तभी तो बिहार में राज्य स्तरीय प्रतिभा परीक्षा समपन्न कराने वाली पूरी टीम ने उसके घर पहुंचकर उसे सम्मानित किया जिसमें समाजसेवी श्री अंबिका राय जी, श्री वीर विजय सिंह जी, श्री चंदन कुमार जी (निदेशक, कैरियर स्टडी प्वाइंट मकेर) श्री राजन कुमार जी, पप्पू कुमार जी, कुंदन कुमार जी आदि मौजूद थे। राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा संचालन समिति के सचिव चंदन कुमार ने बताया कि छात्रा बहुत हीं होनहार हैं और भविष्य में कुछ कर गुजरने की माद्दा रखती है। टापरों में अपना स्थान सुनिश्चित करना उसके कठिन परिश्रम का परिणाम है। पूरी टीम ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा