- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा छपरा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर/मांझी (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मझनपुरा गांव में गुरुवार की सुबह आग से झुलसकर 35 वर्षीय एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतिका मझनपुरा गांव निवासी अजित कुमार सिंह की पत्नी बेबी देवी बताई जाती हैं। घटना की सूचना पाकर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया। घटना के सम्बंध में मायके और ससुराल वालों ने पुलिस को एक दूसरे के खिलाफ विरोधाभासी बयान दिया है। मृतिका के श्वसुर रामपुकार सिंह ने पुलिस को बताया है कि खाना बनाते समय गैस चूल्हे की लपटों से झुलसने से बेबी की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना की सूचना पाकर पहुंचे मृतिका के मायके वालों ने परिजनों पर जला कर मार डालने का आरोप लगाया है। मृतिका के पिता व छपरा सदर ब्लॉक के विष्णुपुरा निवासी छत्रपति सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने दावा किया कि सिलेण्डर गैस से नही बल्कि मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया गया है। उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा करने की बात कही। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पर्दाफाश सम्भव है। मृतिका का पति अजित घर पर रहकर खेती गृहस्ती करता है। अजित को 14 वर्ष की एक पुत्री भी है। घटना की सूचना पाकर वहां ग्रामीणों तथा आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना स्थल पर मांझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यु सिंह, मुखिया पति उदयशंकर सिंह, सरपंच पति अरुण सिंह पूर्व मुखिया क्रमशः जयप्रकाश सिंह तथा शिव प्रसाद साह, सुनील कुमार पाण्डेय, पुरुषोत्तम सिंह, अलबेला सिंह, प्रो रामजी सिंह, रमाकांत सिंह, परमात्मा सिंह सहित सैकड़ों लोग जमा हो गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा