गड़खा(सारण)। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धुमधाम से मनाने को लेकर अभी से हीं तैयारी शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर प्रखंड रामगढ़ा-मिर्जापुर गांव के महादलित बस्ती में ललन राम एवं किशोर राम निरंकारी की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती धुमधाम से आयोजित करने को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बाबा साहब की जयंती को दीपोत्सव का त्योहार के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश के अनुसूचित जाति-जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों एवं सभी समुदाय के महिलओं को समाज में व्याप्त बंदिशों शोषण की परिमाटी से संविधान के माध्यम से आजादी दी है। जिससे आज एससी-एसटी, ओबीसी और महिलाएं स्वतंत्र है। उन्हें समाज में समानता का स्थान मिल रहा है और राजनीतिक एवं आर्थिक आजादी मिल रही है। इस मौके पर सुरेन्द्र राम, दशरथ राम, जगदीश राम, अशुतोष कुमार, सतीश कुमार, शंकर राम, भीम राम, संतोष राम, सुबोध कुमार, राजेन्द्र राम, टुनटुन राम, कामेश्वर राम, बंधु राम, रमेश राम, मुन्ना राम, सुनील कुमार राम, परमा राम, अमित कुमार, आलोक कुमार, हरिचरण राम, गुरूचरण राम, भरत कुमार, बच्चा राम, वंशी राम, अशोक कुमार राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा