मशरक में स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराने पर पुलिस अभिरक्षा में ग्रामीणों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
मशरक(सारण)। प्रखंड के चांद कुदरियां में घर घर पहुंच स्वास्थ्य जांच अभियान में सहयोग नही करनें पर मशरक थाना पुलिस के अभिरक्षा में जांच करायी गयी। मामला है कि सरकार द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते मशरक प्रखंड के सभी घरों के रहने वाले का स्वास्थ्य परीक्षण की शुरुआत हुई जिसमें टीम मशरक हरपुरजान मस्जिद टोला व कर्ण कुदरिया गांव पहुंची जहां दो घरों के ग्रामीणों ने पीएचसी मसरख की मेडिकल टीम को वापस लौटा दिया। जिससे सूचना मिलते ही पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने स्वंय मौके पर पहुंचे और थानाध्यक्ष मसरख को सूचना दी। मामले की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने जमादार हरेंद्र कुमार के साथ पुलिस बल भेजा। फिर मौके पर पहुंची पुलिस बल की मौजूदगी में जांच शुरू हुई लेकिन एक परिवार लॉक डाउन में हो रही परेशानियों से खफा, घर का दरवाजा खोलने से इंकार करता रहा। अंततः पुलिस के साथ मौजूद ग्रामीणों के प्रयास से दरवाजा खुला और सभी 5 सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। गांव में 4 दिनों पहले कोलकाता से आए एक युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सक ने होम क्वांरटनटाइन में रहने की सलाह दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा