नई दिल्ली, (एजेंसी)। कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल और उनकी पत्नी को घर पर कोरोना वायरस का टीका लगाने के मामले में स्वास्थ्य कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। स्वास्थ्य कर्मी का घर जाकर वैक्सीन लगाना टीकाकरण मानदंडों का उल्लंघन माना गया है। स्वास्थ्य कर्मी के निलंबन को लेकर 26 मार्च को जारी आदेश में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण आयुक्त डॉ केवी थ्रिलोक ने कहा कि वह ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में लंबित जांच तक हावेरी जिला स्थित हिरेकेरुर तालुका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेड आर मखंदर को निलंबित कर रहे हैं।
आदेश में आगे कहा गया है कि बार-बार ट्रेनिंग और निर्देश देने के बावजूद मंत्री के घर पर जाकर टीका लगाया गया है। आयुक्त ने अपने आदेश में स्वास्थ्य अधिकारी को तब तक कार्यस्थल नहीं छोड़ने का निर्देश दिया है जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है। बता दें कि कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल ने दो मार्च को कोरोना वायरस का टीका लिया था। उनके साथ उनकी पत्नी ने भी वैक्सीन की पहली खुराक ली थी।
टीका लगवाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी पोस्ट की थी। तस्वीर पोस्ट करने के बाद यह मामला तुल पकड़ लिया और सवाल उठने लगा कि मंत्री के घर पर जाकर टीका लगाना टीकाकरण मानदंडो का उल्लंघन है। अब लगभग एक महीने बाद इस मामले में स्वास्थ्य कर्मी को निलंबित करने की कार्रवाई हुई है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक