- विश्विद्यालय का निर्देश छात्राओं से 450 और छात्रों से 1400 लेनी है जबकि छात्राओं से 10 हजार और छात्रों से 12 हजार की वसूली की जा रही
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के सम्बंध कॉलेज गड़खा प्रखंड के रामपुर स्थित देवराहा बाबा श्रीधर दास डिग्री महाविद्यालय में नामांकन के नाम पर खुलेआम लूट मची हुई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है तथा विश्वविद्यालय द्वारा करवाई नहीं करने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ती जा रही है।वायरल वीडियो में महाविद्यालय में कुर्सी पर बैठा एक व्यक्ति विद्यार्थी से ऑफलाइन नामांकन के लिए 12 हजार रुपये का डिमांड करता नजर आ रहा है, जबकि स्थानीय लोगों व कालेज के कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्ति को महाविद्यालय के अर्जुन प्रसाद यादव का पुत्र अजीत कुमार बताया जा रहा है। ।वीडियो में विद्यार्थी पूछता है कि एडमिशन करानी है कितना पैसा लगेगा उक्त व्यक्ति द्वारा 10 हजार 12 हजार बताया जा रहा है।10 हजार रुपये छात्राओं के नामांकन में कहा जा रहा है जबकि विद्यार्थी पुनः पूछता है कि छात्राओं का दो हजार कम क्यों लग रहा है। उक्त व्यक्ति द्वारा छात्राओं के छूट की बात कही जा रही है। वहीं नामांकन कब होगा इस संबंध में कहा गया है कि जब आइए तब हो जाएगा।
2500 लेकर 450 की दी जा रही है रसीद, विद्यार्थियों ने प्राचार्य पर अधिक पैसा लेने का लगाया आरोप
15 मार्च को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के देवराहा बाबा श्रीधर दास डिग्री कॉलेज रामपुर कदना में छात्र-छात्राओं से प्राचार्य द्वारा 2500 से 3500 रूपये लेने के बाद मात्र 450 रुपये का ही रसीद दी जा रही है। इस घोर अनियमितता के कारण छात्र छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है।इस संबंध में छात्रा पूजा कुमारी ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव को आवेदन दिया जिसमें कहा कि उक्त महाविद्यालय में राजनीतिक शास्त्र में बीए पार्ट वन 2021-24 में नामांकन हेतु प्राचार्य द्वारा 2500 ली गई तथा मात्र 450 रुपये की रसीद दी गई।इस सम्बंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 2500 ही खर्च होती है। सिर्फ ही नही बल्कि सोनी कुमारी ने भी जेपीविवि प्रशासन बताया कि उनसे 420 और 1780 रुपये की दो रसीद दी गई।ऐसे सैकड़ो छात्र-छात्राओं से अधिक वसूली के मामले सामने आई है।
छात्राओं से लेनी है मात्र 450 रुपये:
जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि छात्राओं से नामांकन एवं पंजीयन में 450 रुपये जबकि छात्रों से साइंस में 15 सौ रुपए एवं आर्ट में 1400 रुपये लेनी है तथा वह भी पैसा महाविद्यालय के आंतरिक स्रोत के खाते में जमा कराने का निर्देश दिया गया है। जबकि महाविद्यालय द्वारा छात्राओं से 2500 एवं छात्रों से 35 सौ से ज्यादा रुपए वसूली जा रही है।जिसमें से विश्व विद्यालय में छात्राओं का 150 रुपये ही जमा करनी है। जबकि शेष बचें राशि को आंतरिक स्रोत में भी जमा नहीं कराई जा रही है।वहीं कुछ माह पहले महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा कुलाधिपति सह राज्यपाल, बिहार सरकार के प्रधान सचिव रजिस्ट्रार, वीसी,एमएलसी प्रो डॉ बिरेन्द्र नारायण यादव समेत अन्य विभाग में लिखित आवेदन दिया गया।जिसमें कहा गया कि एडमिशन और रजिस्ट्रेशन के मद में छात्रों से अधिक राशि वसूलने के बाद महाविद्यालय के बैंक अकाउंट में जमा नहीं कर उसका गबन कर ली जा रही हैं।
क्या है मामला:
महाविद्यालय में करोड़ों रुपए की गबन हो गई।इसके बाद संस्थापक दानदाता सचिव संत श्रीधर दास जी ने राजभवन यूनिवर्सिटी एवं कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिसके बाद 7 करोड़ रुपए से अधिक की घोटाले की बात सामने आई। जिसके बाद कोर्ट ने निगरानी जांच बैठा दी तथा कुलसचिव को महाविद्यालय के कार्य देखने का आदेश दे दिया परंतु तत्कालीन कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्री कृष्ण द्वारा 29 फरवरी 2020 को पत्रांक 3374(आर) द्वारा प्राचार्य को शैक्षणिक प्रशासनिक और दैनिक कार्य देखने के लिए एक पत्र निर्गत कर दिया गया परंतु नियमों को ताख पर महाविद्यालय में छात्रों से नामांकन मद में अवैध राशि भी वसूली जा रही है तथा उसका गबन का खेल शुरू कर दी गई हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा