राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। नेहरू युवा केन्द्र सारण (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में राष्ट्रीय जल मिशन के तहत जल संरक्षण हेतु कैच द रेन अभियान के अंतर्गत वेबिनार सीरीज का आयोजन किया गया जिसमें 5 वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ द्वारा जल संरक्षण के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। कैच द रेन जहाँ भी बरसे जब भी बरसे के स्लोगन के माध्यम से इस अभियान में अधिकतम जन भागीदारी को सुनिश्चित किया जा रहा है। वेबिनार सीरीज में आमंत्रित वक्ता डॉक्टर अनुपम कुमार सिंह, डॉक्टर रामानुज कौशिक, दिव्या झा एवं प्रभाकर निषाद रहे। प्रथम वेबिनार में डॉक्टर अनुपम कुमार सिंह ने जल संसाधन को विस्तार से बताया। प्रभाकर निषाद ने जल संकट के पहलुओं को स्पष्ट करते हुए बताया कि वर्तमान में पूरे भारत मे आधी आबादी जल तनाव से किसी न किसी के रुप मे जूझ रही है। दिव्य झा ने जल संरक्षण से संबंधित गलतियों को स्पष्ट किया उन्होंने बताया कि कैसे इसे दूर किया जाए तथा परंपरागत विधियां इसमें किस प्रकार सहायक हो सकती हैं। डॉक्टर रामानुज कौशिक ने सरकार द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों को विस्तार से बताया एवं स्पष्ट किया कि जब तक जनभागीदारी नहीं होगी तब तक यह अभियान पूर्णतः सफल नहीं हो सकता। डॉक्टर अनुपम कुमार सिंह ने जल प्रदूषण के विभिन्न पहलुओं को स्पष्ट करते हुए यह कहा कि शुद्ध जल तक सबकी पहुँच अति आवश्यक है। अतः प्रदूषण को कम करके ही जल की गुणवत्ता बढ़ाई जा सकती है। वेबिनार में भारत स्काउट एंड गाइड सारण के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन भी उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने सभी वेबिनरो को संचालित किया तथा अंत मे स्पष्ट किया कि नेहरू युवा केन्द्र अपने स्वयंसेवको एवं युवा मंडलो के माध्यम से लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा है तथा जनजागरूकता में सकारात्मक कदम उठा रहा है। अंत मे जल शपथ भी लिया गया तथा वेबिनार सीरीज का सफल समापन किया गया। वेबिनार में सैकड़ो युवाओ ने प्रतिभाग किया एवं अपने प्रश्नों को भी सभी विशेषग्यों से पूछा जिनका उत्तर सभी विशेषग्यों ने विस्तारपूर्वक दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा