संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। अंचल कार्यालय बनियापुर में शनिवार को अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम, एसआई नसीम खान, सी.आई लालदेव पासवान एवं राजस्व कर्मचारी हरेंद्र प्रसाद यादव की उपस्थिति में शिविर लगाकर आधा दर्जन से अधिक मामलों का निबटारा किया गया। अंचलाधिकारी ने बताया पूर्व के लंबित मामले और कुछ एक ऑन द स्पॉट मामलों का निबटारा किया गया। शिविर में धनगड़हा के रघुनाथ महतों, भूमिहारा के हरिशंकर प्रसाद,सरेया के मुन्नी देवी,मनिकपुरा के सुनीता देवी सहित आठ लोगों के जमीन संबंधी मामलों का निबटारा किये जाने की बात बताई गई। वही शिविर में आधा दर्जन नए मामले भी दर्ज की गई। जिसकी जांच-पड़ताल संबंधित कर्मियों द्वारा किये जाने की बात कही गई। जनता दरबार मे जमीनी विवाद के मामलों का पदाधिकारियों द्वारा निष्पक्ष रूप से निबटारा किये जाने से उपस्थित लोग काफी प्रसन्न दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा