- क्षेत्र के अनेकों प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच परिजनों का बढ़ाया ढांढस
संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर थाना क्षेत्र के तख्त भिट्ठी निवासी सेना के जवान की मृत्यु हार्ड अटैक से ड्यूटी के दौरान शिलॉन्ग में हो गई। मृतक हामिद मियां का पुत्र 45 वर्षीय चांद मोहम्मद है। वह एक दिन पूर्व ही शिलॉन्ग में योगदान किया था। बीते एक अप्रैल को प्रथम दिन ही वह ड्यूटी के लिए निकला था। जहां अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुई। सेना के साथियों ने उसे डॉक्टर के पास ले गए। जहाँ हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, घर मे कोहराम मच गया। सेना की मृत्यु की सूचना से गांव में मायूसी थी। शनिवार को मृत सेना के जवान का शव गांव में लाया गया। शव गांव में पहुंचते ही लोगो की भीड़ उमड़ गई। कई प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच परिजनों का ढांढस बंधाया। परिजनों ने बताया कि सेना के जवान चांद मोहम्मद असम राइफल्स में हवलदार के पद पर असम में ही कार्यरत्त थे। जिनकी पोस्टिंग एक सप्ताह पूर्व ही शिलॉन्ग की गई थी। पोस्टिंग की सूचना उसने परिजनों को दी थी। वह ड्यूटी जॉइन करने के बाद पत्नी से भी बात किया था। लेकिन ड्यूटी जॉइन करने के कुछ ही घण्टों बाद उसकी मृत्यु की सूचना से परिजन स्तब्ध हो गए। जवान का शव दर्जन भर असम राइफल के जवानों के साथ गांव आया। शव को सेना के अधिकारियों ने गॉड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद मुस्लिम रीति के अनुसार उसे गांव में ही दफन किया गया। मृत सेना के जवान की पत्नी समीना बीबी और पुत्र ईद मोहम्मद का रोरो कर बुड़ा हाल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा