अखिलेश्वर पाण्डेय की रिपोर्ट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखण्ड के जलालपुर के कोपा पंचायत के हेम नारायण सिंह क्रिकेट खेल मैदान में कबीरपार और बरेजा के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का मुकाबला हुआ जिसमें कबीरपार की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 218 रन बनाया जिसके जवाब में उतरी बरेजा की टीम ने 190 रन बना कर ही उसकी पुरी टीम ऑल आउट हो गई। जिसमें मुख्य अतिथि मांझी के जिला पार्षद चुन्नू सिंह और कोपा के युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता बुस्तामी खान उपस्थित रहें। वहीं बुस्तामी खान के द्वारा विजेता और उप विजेता टीम को पुरुस्कार प्रदान करने के बाद खेल मैदान में उपस्थित दर्शकों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहे कर हम सभी को खेल को एक खेल की भावना से ही खेलना चाहिए जिससे हम और आप में आपसी सदभाव हमेंशा लिए बना रहें। वहीं मौके पर राजा, धीरज बाबा, राजू, अशफाक खान, सुनील, सलीम सुलेमान और सौकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा