- खुशबू अब UPSC की तैयारी कर बड़े पद पर काबीज होना चाहती है
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। राज्य स्तरीय प्रतिभा जांच परीक्षा समपन्न कराने वाली पूरी टीम ने खुशबू के घर मकेर पहुंचकर उसे सम्मानित किया। जिसमें अध्यक्ष अंबिका राय जी, सचिव चंदन कुमार (निदेशक कैरियर स्टडी प्वाइंट मकेर) आयोजकमंडल के शिक्षाविद नवीन पुरी जी, प्रवीण कुमार, ई. प्रमोद कुमार, कुंदन जी, रवींद्र कुमार सिंह, पप्पू कुमार सिंह, राजेश्वरी प्रसाद रायआदि मौजूद थे। राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा संचालन समिति के सचिव चंदन कुमार ने बताया कि छात्रा बहुत ही होनहार हैं। 12वीं बोर्ड के विज्ञान परीक्षा में 439 अंक लाकर जिला में पांचवा अपना स्थान सुनिश्चित करना उसके कठिन परिश्रम का परिणाम है। पूरी टीम ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। खुशबू आगे चलकर UPSC की तैयारी करना चाहती हैं। चंदन सर बताये कि खुशबू के सफलता का श्रेय कैरियर स्टडी प्वाइंट मकेर के सभी शिक्षकगण को जाता हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा