राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा प्रखंड के जिगना गांव में शनिवार को अचानक आग लगने से खेत में लहलहाती गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों और चिमनी और काम करने वाले मजदूरो की मदद से अगिनशमन मशीन ने आग पर काबू पाया काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग लगने से मनीष सिंह महेश राम और गुरु चरण राम की फसल जलकर खाक हो गई। गुरु चरण राम और मनीष राम सूबेदार सिंह और लवलेश सिंह से बटाई पर जमीन लेकर खेती करते थे। इस घटना ने दोनों के परिजनों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न कर दी है। घटना जायजा अंचल कर्मियों द्वारा ली गई और पीड़ितों को सरकारी सहायता देने की बात कही गई।हालांकि आग लगने के कारणों का पता नही चल पाई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा