- यूपी के बैरिया से पिकप पर परवल लादकर छपरा बेचने के उद्देश्य से लाया जा रहा था
- सूचना मिलते ही घर के परिजनों में मचा कोहराम
संजीव शर्मा की रिपोर्ट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। रविवार की अहले सुबह माझी जयप्रभा सेतु से रेलिंग तोड़कर एक परवल लदा पिकअप लगभग 30 फीट नीचे माझी छपरा मुख्य पथ पर गिर पड़ा। जिसमें बाप बेटा सहित तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये। वहीं चालक की मौत इलाज के लिए छपरा ले जाने के दौरान हो गयी ।जिसमें बाप बेटा जिंदगी मौत की से जूझ रहे हैं। पिता की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण उन्हें छपरा से पटना रेफर कर दिए जाने की बात बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यूपी के बैरिया से पिकप पर परवल लादकर बेचने के उद्देश्य से लाया जा रहा था। जयप्रभा सेतु से बाहर निकलते ही रेलिंग तोड़कर पिकप नीचे जा गिरा। जिसमें माझी दुर्गापुर निवासी चालक मुन्ना सिंह का पुत्र अभिमन्यु कुमार सिंह सहित गाड़ी मालिक यूपी के कर्ण छपरा निवासी बाप हरेराम सिंह एवं बेटा आलोक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें आनन- फानन में ग्रामीणों द्वारा मांझी पीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया। जिसमें चालक अभिमन्यु कुमार की मौत छपरा ले जाने के दौरान हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। माझी पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। लोगों का मानना है कि गाड़ी काफी स्पीड में रही होगी दो गाड़ियों का क्रॉसिंग हुआ होगा या ओवरटेक किया गया होगा। गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई होगी चालक संभाल नहीं पाया होगा और गाड़ी रेलिंग तोड़ते हुए नीचे चली गई होगी। आपको बता दें कि यूपी से प्रतिदिन दर्जनों पिकप सब्जी ढोने का काम करते हैं ।जो बिहार के छपरा रिविलगंज मांझी सिवान मोतिहारी से नेपाल तक ले जाते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा