राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र के फुचटी खुर्द गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक महिला व दो पुत्रियां घायल हो गई। घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में हुआ। इस संबंध में पीड़ित पक्ष की बसंती देवी ने एकमा थाने में एक आवेदन देकर घर के बाहर खेल रही पुत्री रानी को सिर व कमर में मारपीट कर घायल कर दिया गया। वहीं बचाने के लिए पहुंची मां बसंती देवी व उसकी दूसरी पुत्री कुन्दन कुमारी को भी लाठी-डंडे से घायल कर दिया गया। पीड़ित बसंती देवी के द्वारा थाने में दिए गये आवेदन में फुचटी खुर्द गांव के ही राजदेव मांझी, चनजोता देवी, ईगल कुमार, सचिन कुमार, सिंटू कुमारी, पुनम देवी व मनिका कुमारी सहित सात लोगों के विरुद्ध संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा