पोखरा में डुबने से युवक की मौत, सदमें में परिजन
बनियापुर(सारण)। पोखरा मे स्नान करने गये युवक की डुब कर मौत हो गई। घटना सहाजितपुर थाना क्षेत्र के धवरी गांव का है। मृतक 30 वर्षीय टुनटुन महतों बताया जाता है। घटना के सबंध मे स्थानीय लोगो ने बताया की युवक गांव के ही शिव मंदिर परिसर के समीप स्थित पोखर के तरफ जाते दिखा गया था। जिसके बाद एका-एक हल्ला हुआ कि युवक पोखर में डूब रहा है। जहां काफी संख्या में लोग एकत्रित होकर कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाले। जिसके बाद युवक को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया। जहां डियूटी पर तैनात चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि पोखर में पूर्व में मिट्टी की कटाई की गई थी। गहराई का अंदाज नहीं मिलने की वजह से युवक डूब गया। सहाजितपुर पुलिस ने आवश्यक कारवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। इधर घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया अनिता देवी ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कबीर अंतेष्टि योजना के तहत तीन हजार और अपने निजी कोष से एक हजार मिलाकर पीड़ित परिवार को चार हजार रुपये की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराई।व ही स्थानीय पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय सहित अन्य लोगो द्वारा प्रशासन से पीड़ित परिवार को प्रवधान के मुताबिक मिलने वाली मुआवजा राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने की मांग की गई।
युवक की मौत से माहौल हुआ गमगीन
युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख पुकार एवं करुण-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।स्थानीय लोगो ने बताया कि अभी कुछ देर पहले तक लोगो से बातचीत करने वाला युवक अब इस दुनिया मे नही रहा। इस बात पर किसी को सहसा भरोसा नही हो रहा था। मृत युवक हंसमुख और मिलनसार प्रवृत्ति का था। जिससे स्थानीय लोग काफी मर्माहत दिखे। मृत युवक को तीन छोटे-छोटे पुत्र है। घटना के बाद से पुत्र, पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जिन्हें समझाने के लिये लोगों को शब्द कम पड़ रहे थे। मृतक परिवार का एक कमाऊ सदस्य था।
एक पखवाड़े पूर्व भी हुई थी इसी तरह की घटना
गत 12 अप्रैल को धवरी पंचायत के चकपीर गांव में पोखर मे स्नान करने गये तेरह वर्षीय किशोर अभिषेक कुमार की डुब कर मृत्यु हो गई थी।जबकि उसका एक सहपाठी 12 वर्षीय प्रियम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। ऐसे में बार-बार इस तरह की घटना होने के बाद भी लोग नदी और पोखर में स्नान करने से गुरेज नही कर रहे है। जो चिंता का विषय बना हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा