क्वारन्टीन केंद्र में रह रहे लाेगों को सीओ ने उपलब्ध कराया सामग्री
बनियापुर(सारण)। प्रखण्ड मुख्यालय के समीप स्थित बनियापुर पंचायत के मध्य विद्यालय बनियापुर बालक आइसोलेशन केंद्र पर आवासित परिवार को अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम द्वारा गुरुवार को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। अंचलाधिकारी ने बताया चार -पाँच दिन पूर्व बनियापुर निवासी राजदेव माँझी अपने परिवार के साथ दिल्ली से बनियापुर आये थे। जिन्हें क्वारन्टीन केंद्र पर रखा गया था।क्वारन्टीन केंद्र पर राजदेव माँझी के अलावे पत्नी मीरा देवी,पुत्र अमित माँझी, राजा माँझी, धनु माँझी के अलावे पुत्री प्रियंका कुमारी को शिफ्ट किया गया है। राहत सामग्री के अंतर्गत लुंगी, गमछा, साड़ी, सलवार सूट, ब्रश, पेस्ट,साबुन, शेम्पू,थाली, कटोरा, ग्लास आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। ताकि आवासन केंद्र पर रह रहे परिवार को कोई परेशानी न हो।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा