पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के पूर्वी पंचायत के तख्त टोला गांव में मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से मुख्य नाला का निर्माण कराया जा रहा है।मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह बताया कि तख्त टोला गांव में घरों से निकलने वाला पानी निकालना बड़ी समस्या थी।जिसको देखते हुए सात निश्चय योजना से विभिन्न वार्डों में एक दर्जन से ज्यादा नाला का निर्माण किया गया और आम लोगों के लिए खोल दिया गया पर सभी नालो का निकास बड़ी समस्या खड़ी हो गई।जिसको देखते हुए 500 फीट का मुख्य नाला का निर्माण कराया जा रहा है जो पूरा हो चुका है जो जल्द ही आम लोगों के लिए खोल दिए जाएगा। मुखिया ने कहा कि नाली निर्माण होने के बाद घरों के पानी की निकासी की सुविधा हो जाएगी।मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि पूर्वी पंचायत में विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है। पूरे पंचायत में सड़क, पानी की व्यवस्था को प्राथमिकता देकर उपलब्ध कराया जा रहा है।वही वे पंचायत के विकास के लिए हमेशा कृत संकल्पित है। मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्वी पंचायत का विकास उन्होंने जो किया वो अभी तक किसी ने भी नही किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा