पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बिहार के मधुबनी जिले के महमदपुर में पांच लोगों की सामूहिक हत्या के पीड़ित परिवार से युवराज सुधीर सिंह आज मुलाकात करेंगे। युवराज सुधीर सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं है पर आपकों बता दें कि महाराजगंज लोकसभा के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और वर्तमान बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह के बड़े भाई दिनानाथ सिंह के पुत्र हैं युवराज सुधीर सिंह। इन्होंने बिहार विधानसभा का चुनाव तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाग्य आजमाया था पर चुनाव में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा। मंगलवार की सुबह दस बजे के करीब मधुबनी के लिए मशरक से रवाना हो गए हैं। उनकेे साथ सैकड़ों गाड़ियों से युवाओं की टीम भी गयी हैं जो पीड़ित परिवार से मिलेगी और सरकार से मांग करेगी कि हत्यारे को फांसी दिया जाएं।मधुबनी रवाना होने से पहले युवराज सुधीर सिंह ने कहां कि हम वोट बैंक की राजनीति नही करते है वे मानव हैं तों मानवीय संवेदनाओं की राजनीति करते है। मनुष्य होने के नाते सभी के सुख-दुःख में साथ खड़ा रहना मेरा नैतिक, सामाजिक और संवैधानिक कर्तव्य है। हमेशा अन्याय और ज़ुल्म के ख़िलाफ हम लड़े है और लड़ते रहेंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी