- एसडीपीओ ने किया वारदात स्थल का मुआयना
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र के एकमा बाजार में सोमवार की शाम एक गल्ला- किराना स्टोर के दुकानदार को अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटपाट के दौरान विरोध करने पर गोली मारकर घायल करने से नाराज व्यवसायियों ने मंगलवार को एकमा बाजार में अपनी दुकानें बंद रखीं। उधर लोगों का कहना है कि यह बाजार बंदी ऐतिहासिक रही है। एकमा बाजार में दुकानदारों की बंदी के समर्थन में क्षेत्र के क्षत्रिय समाज के युवा नेता गौरव सिंह किशन की अगुवाई में क्षेत्रीय युवाओं ने भी किया। इन युवाओं द्वारा दुकानदार को गोली मारकर घायल किए जाने की घटना की निंदा करते हुए पुलिस से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के अलावा अपराध पर लगाम लगाने की मांग की गई। बताया गया है कि सोमवार की शाम वारदात के बाद आसपास के दुकानदारों द्वारा घायल संजय चौरसिया नामक दुकानदार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उसके बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
एसडीपीओ ने वारदात स्थल पहुंच कर किया मुआयना:
मंगलवार को सदर एसडीपीओ एमपी सिंह द्वारा एकमा थाना पहुंच कर पूछताछ कर जानकारी ली गई। वारदात का जायजा लेने के बाद वारदात स्थल का मुआयना किया गया। बताया गया है कि एकमा थाना क्षेत्र की मुख्य बाजार स्थित सुपर बाजार के समीप चौरसिया किराना सह जेनरल स्टोर पर बाइक पर सवार होकर तीन अज्ञात अपराधी पहुंचे। इसके बाद हंसराजपुर निवासी दुकानदार संजय चौरसिया को उस समय गोली मारकर घायल कर दिया। जब दुकानदार संजय कुमार चौरसिया अपने दुकान पर कार्य कर रहे थे। तभी अपराधियो ने उनपर गोली चलाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली लगने के बाद भी घायल दुकानदार संजय चौरसिया ने साहस दिखाते हुए एक अज्ञात अपराधी को पकड़ लिया था। इस दौरान आसपास के युवकों व दुकानदारों ने भी उक्त एक अपराधी को पकड़ कर जमकर पिटाई कर करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची एकमा थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। उधर आसपास के रसूलपुर, कोपा, दाउदपुर व मांझी थानों की पुलिस भी एकमा थाने पर पहुंच गई थी। पुलिस मामले में अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने में देर रात तक जुटी रही।
बताया गया है कि घायल दुकानदार सदर अस्पताल छपरा से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। जिसके चलते पुलिस द्वारा घायल का बयान नहीं लिया जा सका है। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर बालेश्वर राय का कहना है कि पीड़ित पक्ष का लिखित आवेदन का अभी इंतजार है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी। वहीं वारदात के बाद भाग रहे एक अपराधी को पकड़ कर दुकानदारों द्वारा जमकर पिटाई के बाद पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेकर समुचित उपचार भी कराया गया।
पूछताछ में दो अन्य आरोपियों की हुई पहचान:
बताया गया हिरासत में लिए गये एक आरोपित की पहचान सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के संठी गांव निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में उससे वारदात के फरार दो अन्य आरोपितों की जानकारी भी हासिल कर ली गई है। जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी हेतु भी छापेमारी लगातार की जा रही है। बहरहाल, बाजार सहित क्षेत्र में भय व दहशत का माहौल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा