राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। गौरा ओपी थाना क्षेत्र के नयका बाजार के समीप मंगलवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। उक्त युवक उक्त थाना क्षेत्र के खलिशपुर गाँव निवासी ओम किसोर साह की 28 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार बताया जाता है। जानकारी अनुसार गौरा ओपी पुलिस ने सड़क किनारे पड़े शव को अपनी वाहन से आनन फानन में नगरा पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉक्टर सत्यनरायन प्रसाद ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। वहीं मृतक के चाचा दूधनाथ साह ने बताया की उक्त युवक की शादी हो गई है एक तीन वर्षीय पुत्र भी है। उक्त युवक सुबह में अपने किसी निजी कार्य को लेकर साइकिल से बाजार गया था किस वाहन ने धक्का लगा हुआ हैं ये अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है। गौरा ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए छपरा भेज दिया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि