संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। सीमित संसाधन और कोरोना महामारी के दौरान लगभग दस माह तक विद्यालय बंदी के बाद भी अपने कठिन परिश्रम और लगन के बल पर इस बार के मैट्रीक परीक्षा परिणाम में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र/ छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को उजागर किया है। बनियापुर प्रखण्ड के गोपालपुर निवासी सौरभ कुमार ने मैट्रीक परीक्षा में 448 अंक प्राप्त कर गांव और अपने परिवार का मान बढ़ाया है। वही कन्या मध्य विद्यालय बनियापुर के प्रधानाध्यापक सह डीडीओ जलालुदीन एवं राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल नरहरपुर के प्रबंधक मेहरून निशा की पुत्री रुख़सार प्रवीण ने 421 अंक प्राप्त कर परिवार और समाज का नाम रौशन किया है। रुख़सार प्रवीण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के कुशल मार्गदर्शन को देते हुए बताया कि शिक्षक बनकर समाजसेवा करना चाहती है। इधर कटसा निवासी जितेंद्र प्रसाद और प्रभा देवी का पुत्र रितिक रौशन ने भी 448 अंक प्राप्त किया। उसने कठिन परिश्रम को सफलता का मूल मंत्र बताया।कन्हौली मनोहर निवासी शिक्षक विजय कुमार प्रसाद की पुत्री श्रेया कुमारी ने भी बेहतर प्रदर्शन कर परिवार का मान बढ़ाया है।
फ़ोटो- (रुख़सार परवीन, एवं सौरभ कुमार)


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा