पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक रेलवे स्टेशन शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित 32 वे श्री हनुमतपुजनोत्सव के वार्षिक समारोह में पूजा को श्रद्धालु कोरोना गाइडलाइन का पालन कर लंबी कतार में खड़े होकर कर पूजा-अर्चना रहे है। मंगलवार को श्रद्धालुओ की अधिक भीड़ दिखी। विशेष पूजन में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता ने अपने पत्नी और पुत्र दृश्यम के साथ सवा क्विंटल लड्डू को भोग चढ़ाया। विशेष पूजन आचार्य सुरेन्द्र उपाध्याय , नन्दकुमार तिवारी ने कराया।मौके पर पूजा समिति के सचिव शिक्षक सुरेश सिंह,रंजन सोनी, बजरंग दल के ज़िला उपाध्य्क्ष संजय राय, राजीव राय,कुंदन सिंह,नंदन बाबा, रंजन कुमार,पवन कुमार,सुरेश सिंह,रोहित कुमार,रवि कुमार सहित अन्य शामिल हुए। पूजा समिति के सचिव ने बताया कि इस वर्ष पूजन के अलावे अन्य सभी कार्यक्रम झांकी , प्रवचन, मेला सहित अन्य आयोजन सरकार के कोरोना गाइड लाइन के आलोक में नही कराया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा