राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में चल रहा है। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव का है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाले की पानी गिराने के विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई।जिसमे लाठी- डंडे और धरदार हथियार जमकर चले। जिसमे महिला पुरुष बुरी तरह जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी मुन्ना आलम तथा पड़ोस के गरीब मियां के बीच नाले की पानी गिराने को लेकर बीती रात विवाद हुई थी। इसी विवाद को लेकर गरीब मियां के द्वारा मारपीट करने के लिए कुछ बाहरी युवकों को भी बुलाया गया था। मंगलवार की सुबह में इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच पुनः मारपीट होने लगी। जिसमें एक पक्ष के मुन्ना आलम, सलामत अली, मो रफी, नसीमा खातुन बुरी तरह जख्मी हो गए। वही दूसरे पक्ष के मुमताज अली, गरीब मियां के अलावा कोठेयां गांव निवासी सोनू सिंह जख्मी हो गए।मामले की सूचना पर घटना स्थल पर पहुँची बनियापुर पुलिस जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेयां गांव निवासी मोहित कुमार सिंह, छोटन सिंह, दिपू सिंह, चंदन कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पुछताक्ष की जा रही है।समाचार प्रेषण तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नही हो पाई थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा