राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर/मांझी (संजय पांडेय/वीरेश सिंह)। मांझी क्षप्रखंड क्षेत्र के कोहड़ा बाजार निवासी व पत्रकार तारकेश्वर प्रसाद एवं रेणु देवी की पुत्री रिंकी कुमारी उर्फ अंजली ने 92.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल कर मांझी प्रखंड समेत सारण जिले का नाम रौशन किया है।उसने पांच सौ में 463 अंक हासिल किया है। रिंकी सफलता का श्रेय अपने परिवार के सहयोग एवं स्कूल और कोचिंग के शिक्षकों देती हैं। रिंकी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आइडियल पब्लिक स्कूल से हासिल की है एवं आदर्श उच्च विद्यालय से परीक्षा में शामिल हुई थी। वह आगे की पढ़ाई कर बैंकिंग के क्षेत्र में जाना चाहती हैं। रिंकी का कहना है कि अगर ईमानदारी से कड़ी मेहनत की जाय तो कोई भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। इसके लिए 6 से 7 घण्टे सेल्फ स्टडी जरूरी है। रिंकी की सफलता पर बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी है। वहीं कोहड़ा बाजार के हीं उमाशंकर प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार ने 91.2 प्रतिशत यानि 456 अंक हासिल कर मांझी प्रखंड का नाम रौशन किया है। वह कोई बड़ा ऑफिसर बनना चाहता है। वहीं कोहड़ा गांव की हीं स्व. महम्मद जलील की पुत्री सोनम परवीन ने 429 एवं मांझी के उप प्रमुख राकेश राय के पुत्र कुंदन कुमार ने 424 अंक एवं सानिया फलक ने 426 अंक हासिल करने में सफलता हासिल की है।
उधर राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह सहित मेधावी पत्रकार पुत्री को पत्रकारों ने भी हार्दिक शुभकामनाएं दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा