राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के नेवारी गांव निवासी शिक्षक सुभाष कुमार की पुत्री अदिति जो बिहार बोर्ड परीक्षा में सातवां रैंक हासिल की है को तरैया विधायक जनक सिंह ने बुधवार को उसके घर पहुंच कर उसे सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। तरैया विधायक जनक सिंह ने कहा कि देहाती क्षेत्र में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। सिर्फ उसे तलाशने और तराशने की जरूरत है। उन्होंने बिहार में सातवां रैंक प्राप्त करने वाली अदिति व उसकी बहन अंकिता को मिठाई खिलाया व सम्मानित किया। विधायक श्री सिंह ने अदिति के पिता व शिक्षक सुभाष कुमार को भी बधाई दिया और कहा कि आपके परिश्रम का फल रंग लाया है। वहीं तरैया बीडीओ राकेश कुमार ने बुधवार को मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंच कर एक सादे समारोह में मैट्रिक परीक्षा में 478 अंक लाने वाली व बिहार में सातवां रैंक प्राप्त करने वाली अदिति, 473 अंक प्राप्त करने वाली अदिति की बहन अंकिता कुमारी तथा भागवतपुर गांव निवासी अशोक कुमार की पुत्री अंजली कुमारी जो बोर्ड एग्जाम में 471 अंक प्राप्त की है को सम्मानित किया। बीडीओ श्री कुमार ने सादे समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तरैया की बिटिया राज्य स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त कर तरैया की मान सम्मान बढ़ाई है। ऐसे में मेरा भी फर्ज बनता है की बिटिया को सम्मान दूं। उन्होंने क्षेत्र के छात्र छात्राओं को उनके अच्छे परीक्षा फल के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इसी तरह आप सभी मेहनत और लगन से अपने मुकाम को हासिल करते रहें, हमारी शुभकामना आप लोगों के साथ है। मौके पर प्रधानाध्यापक कपिलदेव राय, शिक्षक मनोज सिंह, सुरेंद्र प्रसाद यादव, सुभाष कुमार, अर्जुन युवराज, अनिल राम, अशोक कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा