पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पीएचसी के पोषक क्षेत्र के लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए पीएचसी चिकित्सक डॉ मंनोरंजन सिंह ने अपना संदेश दिया कि 7 अप्रैल यानी आज के दिन पूरी दुनिया में विश्व स्वास्थ्य दिवस (वर्ल्ड हेल्थ डे) मनाया जाता है।इसे मनाने की शुरुआत 1950 में विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा की गई थी। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक करना है। पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का खौफ फैला हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से जूझ रही है, हम अपने स्वास्थ्य के प्रति और जागरूक हो जाए, ताकि इस महामारी से जल्द से जल्द निजात पाई जा सके है। यही वजह है कि इसका महत्व और भी बढ़ गया है और विश्व स्वास्थ्य दिवस का मुख्य उद्देश्य भी है, जिसमें हर नागरिक की भूमिका होनी जरूरी है। चिकित्सक डॉ मंनोरंजन सिंह ने कहा कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस की सभी को शुभकामनाएं। उत्सव-उल्लास से अलग यह संकल्प लेने का दिन है कि स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है।स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देंगे तो, अस्पतालों में दिन बिताना होगा। सबसे पहले स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है और इसे प्रथम प्राथमिकता में रखें। शरीरिक श्रम जरूरी है, प्राकृतिक भोजन जरूरी है और नशे से मुक्ति अनिवार्य है। यदि आप स्वस्थ नही है तो आप तनावग्रस्त हो जातें हैं इसलिए स्वस्थ रहें, खुशहाल रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा