प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति ने एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को कहा कि कार्य संस्कृति , निष्ठा एवं ईमानदारी विश्वविद्यालय चलाने के लिए आवश्यक तत्व हैं । जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली के द्वारा इतिहास विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार नायक द्वारा संपादित पुस्तक पोस्ट इंडिपेंडेंस अग्रेरिन अनरेस्ट का विमोचन करते हुए उक्त बातें कहीं। इस अवसर पर डॉ सैयद रजा ने डॉक्टर इकबाल के शेर को उद्धत करते हुए कुलपति फारूक अली को फर्म डिटरमिनेशन और संसार को फतह करने वाली शख्सियत बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कुलपति के अल्प कार्यकाल में 188 पीएचडी अवार्ड 640 नेट एक्सेप्शन सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। साथ ही जेपीयू के इतिहास विभाग ने यह कामना की कि कुलपति अपनी दूरदर्शिता एवं लगन से विश्वविद्यालय को बहुत ऊंचाई पर ले जाएंगे । कुलपति ने जिस पुस्तक का विमोचन किया उसके विषय वस्तु पर भी प्रकाश डाला तथा इतिहास विभाग की प्रगति पर खुशी जाहिर करते हुए विभाग के शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर इतिहास विभाग के सभी शिक्षक एवं विश्वविद्यालय के सभी संकाय अध्यक्ष के साथ ही विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों एवं शिक्षक उपस्थित थे। उक्त बातों की जानकारी पीआरओ डॉ हरीश चंद्र ने दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा