प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राज्य व्यापी आह्वान पर एआइएसएफ सारण जिला परिषद द्वारा छपरा शहर के सलेमपुर चौक पर एसेम्बली बम कांड दिवस के अवसर पर विभिन्न मांगो को लेकर परदर्शन किया गया। प्रदर्शन के उपरांत सभा आयोजित की गई जिसे संबोधित करते हुए राज्य पार्षद सह जिला सचिव अमित नयन ने कहा की सुबे में डबल ईंजन की नीतीश -मोदी सरकार ने छात्रों-नौजवानों एवं गरीबों को परेशान करने के लिए जानबूझकर करोना के नाम पर सार्वजनिक संस्थान को बंद करने की साजिश रच रही है। हाल ही में देश के पांच राज्य में चुनाव हो रहा है जहां लाखों की भीड़ इकट्ठा हो रही है वहां करोना कहीं दूर दूर तक नजर नहीं आ रही और जहां चुनावी सरजमी नहीं वहां कोरोना के केसेस लगातार बढ़ते हुए दिखाई जा रही है। वर्तमान केंद्र कि नरेंद्र मोदी सरकार कोविड के नाम पर देश को पुनः गुलाम बनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है।जिसे वाम संगठन एआइएसएफ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। आज के ऐतिहासिक घटनाक्रम की बात करें तो देश के सोए हुए लोगों को जगाने के लिए शहीदे आजम भगत सिंह ने 08 अप्रैल 1929 को एसेम्बली में बम फेका था वर्तमान समय में एआइएसएफ छात्रों नौजवानों को जागरूक करते हुए नीतीश मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगा।
जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने कहा की विगत विधानसभा चुनाव में भाजपा नीतीश कुमार ने 19 लाख नौकरी देने का वादा किया था जिसे लागू करने के लिए अभी तक कोई सुगबुगाहट नहीं है। हम सरकार से मांग करते हैं आपने जो वादा किया है उसे पुरा करें एवं नई शिक्षा नीति बापस लेते हुए समान शिक्षा प्रणाली लागू करें अन्यथा एआइएसएफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। वहीं जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे ने कहा कि 8 अप्रैल 1929 का दिन भारत के लिए प्रेरणा का दिन है जिस दिन भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने दिल्ली असेंबली में बम फेंक अंग्रेजों को अंदर से खौफ पैदा किया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव मिश्रा, अमन कुमार, राहुल कुमार, गौरव कुमार, सोहन, अविनाश उपाध्याय, विक्रम शर्मा, चंदन कुमार, प्रिंस कुमार, अनीश कुमार, कौशल कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा